कृति खरबंदा ने 19 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग, तमिल में भी दे चुकी सुपरहिट फिल्में

मुंबई
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा आज अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट रही हैं। कृति बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने बहुत ही कम वक्त में इंडस्ट्री में बड़ी कामयाबी हासिल की है। कृति ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और वह अक्षय कुमार, राजकुमार राव, इमरान हाशमी और साउथ के सुपर एक्टर राम चरण समेत कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं।

कृति खरबंदा ने का जन्म 29 अक्टूबर 1990 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने हाई स्कूल तक की पढ़ाई दिल्ली में की और उनका पूरा परिवार बैंगलुरु शिफ्ट हो गया और फिर उन्होंने यही रहकर पढ़ाई की। कृति स्कूल और कॉलेज के दिनों से ही एक्टिंग का शौक रखती थीं और यहां होने वाले कल्चरल प्रोग्राम में हिस्सा लेती थीं। कृति ने ज्वैलरी डिजाइनिंग में डिप्लोमा भी किया है।

कृति का शुरू से ही एक्ट्रेस बनने का सपना था इसलिए वह कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग और कई विज्ञापनों के लिए भी शूट किया। साल 2018 से लेकर वह अब तक ‘वीरे की वेडिंग’, ‘यमला पगला दीवानाः फिर से’, ‘हाउसफुल 4’, ‘पागलपंती’ और ’14 फेरे’ में नजर आ चुकी हैं। कृति ने बॉलीवुड में आने से पहले तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम किया था।

महज 19 साल की उम्र में ही उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘बोनी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। कृति ने साल 2010 में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ‘चिरु’ से डेब्यू किया। इसके बाद वह इन दो इंडस्ट्री में लगातार काम करती रहीं और वहां पॉपुलर हुईं। कृति ने साल 2016 में इमरान हाशमी स्टारर ‘राजः रीबूट’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

तीनों इंडस्ट्री में एंट्री करने के बाद उन्होंने तमिल इंडस्ट्री का रुख किया। साल 2017 में उन्होंने जी. वी. प्रकाश कुमार स्टारर ‘ब्रूस ली’ से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। ये फिल्म सुपरहिट हुई थी। इसके बाद वह लगातार बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। साल 2017 में ही उन्होंने ‘गेस्ट इन लंदन’ और ‘शादी में जरूर आना’ जैसी सुपरहिट फिल्में की।