नई दिल्ली। साल 2021 के बहुप्रतीक्षित नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। इस बार इस वर्ग के लिए दो पत्रकारों को चुना गया है।
फिलीपीन की पत्रकार मारिया रेस्सा और रूसी पत्रकार दिमित्रि मुरातोव को यह पुरस्कार उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष को लेकर दिया गया है। विजेताओं के नाम की घोषणा नॉर्वेजियन नोबेल समिति के अध्यक्ष बेरिट रीस-एंडरसन ने की। विजेता का चयन करने वाली नॉर्वे की समिति ने कहा कि ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और तथ्य-आधारित पत्रकारिता सत्ता के दुरुपयोग, झूठ और युद्ध से बचाने का काम करती है।’ बकौल समिति, ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रेस की स्वतंत्रता के बिना, राष्ट्रों के बीच भाईचारे और निरस्त्रीकरण को बढ़ावा देना बेहद मुश्किल होगा।’
पत्रकार रेस्सा ने कहा कि तथ्यों के बिना कुछ भी संभव नहीं। तथ्यों के बिना दुनिया बिल्कुल वैसी ही है जैसे वह सच और विश्वास के बिना होगी। इस पुरस्कार में विजेता को गोल्ड मेडल और करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये भेंट किए जाते हैं।