खूंटी पुलिस ने पीएलएफआइ के दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, इनके पास से ये सामान बरामद

अपराध झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

खूंटी। खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्य को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किये गये हैं। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ जंगल में छापेमारी की गयी, जिसमें दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य नक्सली भागने में सफल रहे। यहां बता दूं कि खूंटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार और कई अन्य कांडों के वांछित पीएलएफआइ का एक सक्रिय सदस्य अपने अन्य साथियों के साथ गूयु जंगल में घूम रहा है एवं किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए खूंटी पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पदमपुर जरिया रोड के गूयु जंगल से अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली, पीएलएफआई का पर्चा एवं चंदा रसीद के साथ पीएलएफआई के सक्रिय उग्रवादी विधि किशोर और विनोद नायक को गिरफ्तार किया। जबकि उनके अन्य चार सहयोगी अंधेरा एवं जंगल का फायदा उठा कर फरार हो गये।