केरल और प. बंगाल की राज्यसभा 1-1 सीटों के लिए आयोग ने की उपचुनाव की घोषणा

नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। केरल और पश्चिम बंगाल की राज्यसभा की एक-एक सीट के लिए निर्वाचन आयोग ने रविवार को उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की है। 29 नवंबर को उपचुनाव होंगे।

केरल कांग्रेस के जोस के मणि और तृणमूल कांग्रेस की अर्पिता घोष के इस्तीफों के बाद से ये दोनों सीट खाली चल रही है। आयोग ने एक बयान में कहा कि चुनावों की अधिसूचना 9 नवंबर को जारी होगी जबकि मतदान 29 नवंबर को होगा। मतदान पूरा होने के एक घंटे बाद मतों की गिनती आरंभ होगी।

मणि ने इस साल जनवरी महीने में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल जुलाई 2024 तक था। घोष ने भी इसी साल सितंबर महीने में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। उनका कार्यकाल अप्रैल 2026 में पूरा होना था।

कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण आयोग ने केरल की राज्यसभा सीट पर चुनाव टाल दिया था और कहा था कि परिस्थितियों में सुधार के बाद इस बारे में फैसला करेगी। आयोग ने इसके साथ ही तेलंगाना विधानपरिषद की छह सीटों और आंध्र प्रदेश विधानपरिषद की तीन सीटों के लिए चुनाव की भी घोषणा की।