जूही चावला ने ली आर्यन खान की जमानत, कहा- बचपन से जानती हूं

मुंबई
Spread the love

मुंबई। क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जेल से रिहाई कागजी कार्रवाई में देरी के चलते अटक गई है। एक्ट्रेस जूही चावला ने आर्यन की एक लाख रुपये का बॉन्ड भरकर जमानत ली है।

बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत का आदेश जारी होने के बाद जूही चावला एनडीपीएस कोर्ट पहुंचीं और 1 लाख रुपये का बॉन्ड जमा कराया। जूही के साथ आर्यन के वकील भी थे। इन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू हुई। जेल प्रशासन तक देर से जमानत की कॉपी पहुंची।

अब शनिवार को ही उनकी रिहाई हो सकेगी। एनडीपीएस कोर्ट में पहुंचने पर आर्यन खान के वकील ने जज से कहा, ‘सर मैं जमानती के तौर पर जूही चावला को पेश कर रहा हूं।’ वकील ने बताया कि जूही चावला बचपन से ही आर्यन खान को जानती हैं क्योंकि दोनों परिवार पेशेवर तौर पर जुड़ाव रखते रहे हैं।