Jharkhand : फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, अब प्रति लीटर देने होंगे इतने रुपये

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को भी इसकी कीमत बढ़ी है। झारखंड में प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है।

इंडियन ऑयल के मुताबिक झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत 100.58 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह डीजल के दाम 100.17 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं। नई कीमत 20 अक्‍टूबर की सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगी।

जानकारी के मुताबिक 19 अक्‍टूबर को पेट्रोल की कीमत 100.25 रुपये प्रति लीटर थी। इसी तरह डीजल की कीमत 99.80 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। झारखंड के अन्‍य शहरों में भी कीमत इसी के आसपास होगी।