दिल्ली। अमेरिका के बाइडन प्रशासन की आलोचना को धता बताते हुए इसराइल सरकार ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक इलाके में बसी यहूदी बस्तियों में 3100 नए घर बनाने की अपनी योजना को मूर्त रूप देने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।
योजना समिति ने 1800 घरों के लिए अपनी अंतिम सहमति दे दी है। 1344 घरों के लिए प्राथमिक सहमति दी गई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय का एक बड़ा हिस्सा इन बस्तियों को अवैध मानता है। बाइडन प्रशासन ने कहा था कि बस्तियों के विस्तार ने इसराइल और फलस्तीन क्षेत्र के बीच शांति की संभावनाओं को ठेस पहुंचाई है।