पानी भरी बाल्टी में डूबने से मासूम की मौत, घर में मचा कोहराम

झारखंड
Spread the love

गिरिडीह। हृदयविदारक घटना गिरिडीह के गांवा थाना क्षेत्र के गांवा नीचे टोला में घटी है। यहां रविवार को हुई दुर्घटना में दुधमुंहे बच्चे की मौत हो गई।

घटना के बाद घर में मातम छाया हुआ है, वहीं इस दुखद घटना की जानकारी मिलने पर पूरा गांव शोक में डूब गया है। रविवार की सुबह हुई घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देवरी के घोशो गांव निवासी राजेश शर्मा पत्नी और एक साल के बच्चे रिदांश्यु के साथ ससुराल गांवा के नीचे टोला आये हुये थे। रिदांश्यु नानी घर में अकेले खेल रहा था। घर में एक बड़ी बाल्टी में पानी भरकर रखा हुआ था। खेलने के दौरान रिदांश्यु कब पानी भरी बाल्टी में डूब गया, इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी।

इस दौरान जब काफी देर तक उसकी मां को बच्चा नजर नहीं आया, तो मां समेत परिजनों ने बच्चे को खोजना शुरू किया। इसी बीच पानी भरी बाल्टी के साथ जमीन पर पड़े बच्चे पर परिजनों की नजर गई। बच्चा बेसुध पड़ा था, तो परिजन बच्चे को लेकर गांव के स्वास्थ केंद्र गये। वहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार जिस पानी भरी बाल्टी में डूबने से बच्चे की मौत हुई उसमें 20 लीटर पानी भरा था।