अजीत पवार के घर आयकर विभाग का छापा, शरद पवार बोले- ऐसे मेहमानों से भयभीत नहीं हूं

अन्य राज्य देश मुख्य समाचार
Spread the love

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के घर, संबंधियों और सहयोगियों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी की गई है।

सोलापुर में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए शरद पवार ने हैरानी जताते हुए कहा कि क्या देश में लोगों को स्वतंत्र रूप से अपने विचार व्यक्त करने का भी अधिकार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि IT विभाग की छापेमारी इसलिस लिए हुई है क्योंकि मैंने लखीमपुर खीरी हिंसा की तुलना जालियांवाला बाग नरसंहार से की थी। लोकतंत्र में हमें क्या अपने विचार व्यक्त करने का भी अधिकार नहीं है।

शरद पवार ने कहा, ‘कुछ सरकारी मेहमान कल अजीत पवार के घर भेजे गए थे। मेहमान आए और चले गए। हम ऐसे मेहमानों के बारे में चिंतित नहीं है।’