पटना। पटना के बिहटा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों गुरुवार को खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान हादसा हुआ। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
हादसे से आक्रोशित लोगों ने आसपास के लोगों ने पावर सब स्टेशन पहुंचकर शव को रखकर जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग पर हत्या का आरोप लगाते हुए बिजली विभाग के दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की और मुआवजा को लेकर जमकर बवाल करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। पुलिस के अनुसार, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे का आश्वासन दिया गया है।
बिहटा थाना प्रभारी ऋतुराज से बात करने पर उन्होंने बताया कि घटना की सूचना बिजली विभाग को दी गई है, लेकिन बिजली विभाग ने इस मामले में अपनी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए चुप्पी साध ली है। थानेदार ने बताया- हाईवे पर स्थिति सामान्य है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।