
मधेपुरा। मधेपुरा के तमोट परसा में अपराधियों की मर्जी से प्रत्याशी पंचायत चुनाव में खड़े हो पाते हैं। उनकी मनमर्जी के खिलाफ अगर उम्मीदवार पर्चा भरना चाहते हैं, तो अगवा कर लिए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
उनकी मर्जी के खिलाफ प्रत्याशी ने नामांकन करना चाहा, तो अपहर्ताओं ने उन्हें अगवा कर लिया और फिर नामांकन का समय खत्म होने के बाद छोड़ा। मधेपुरा में पंचायत चुनाव से पहले अपराधियों ने तमोट परसा में सरपंच पद के प्रत्याशी नामांकन का समय समाप्त होने के बाद छोड़े गए।
मुरलीगंज थाना क्षेत्र के तमोट परसा गांव वार्ड नंबर-13 के सरपंच पद के प्रत्याशी अवध बिहारी ऋषि देव का हथियारबंद तीन अपहर्ताओं ने मंगलवार की शाम को अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद उन्हें बुधवार की शाम तनोट परसा के पास ही उस समय छोड़ दिया गया, जब नामांकन की अवधि समाप्त हो गई।
इस बाबत मुरलीगंज थाने में दिए गए आवेदन में ऋषि देव ने कहा कि वह सरपंच पद से पंचायत चुनाव लड़ने वाले थे। नामांकन के पूर्व उन्होंने रसीद भी कटवाया था। बुधवार को अंतिम दिन उन्हें नामांकन करना था। लेकिन उससे पूर्व मंगलवार की शाम मारुति कार पर सवार अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया और नामांकन की तिथि समाप्त हो जाने के बाद उन्हें मुक्त किया।
अब अपराधी फोन पर धमकी दे रहे हैं कि अगर इसकी शिकायत होगी, तो अंजाम बुरा होगा। मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।