
क्या आपको भी लॉटरी संबंधित संदिग्ध मैसेज, ईमेल या कॉल प्राप्त हो रहे हैं? अगर हां, तो सावधान हो जाएं।
PIB Fact Check में भारत सरकार के नाम पर कई फर्जी लॉटरी स्कैम चलाये जाने की बात सामने आई है।
ऐसे फर्जी लॉटरी संबधित संदेशों, कॉल और ईमेल के प्रति सावधान रहें।
ये ठगों द्वारा आर्थिक धोखाधड़ी के प्रयास होते हैं।
खुद को ठगी का शिकार होने से बचाएं।
अपनी निजी जानकारी, बैंक डिटेल आदि साझा नहीं करें।
