गुमलाः जेजेएमपी सुप्रीमो सुकर उरांव ढेर, यहां मिली लाश

Uncategorized
Spread the love

गुमला। अभी-अभी बड़ी खबर झारखंड के गुमला जिले से आयी है। यहां जेजेएमपी सुप्रीमो सुकर उरांव ढेर हो गया है। उसका शव गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के लावादाग जंगल में मिला है। हालांकि उसकी मौत किसकी गोली से हुई है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

जानकारी मिल रही है कि जेजेएमपी और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुकर मारा गया। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। सुकर लोहरदगा के सेन्‍हा के पाली गांव का रहनेवाला था। उसके पिता का नाम गेंदरे उरांव उर्फ बुदरू पाहन है। यहां बता दें कि 19 जुलाई को माओवादियों ने पोस्‍टर चिपकाकर जेजेएमपी के 4 सदस्‍यों को मारने का एलान किया था।

भाकपा माओवादी कोयल संघ जोन कमेटी ने यह पोस्टर चिपकाया था। इसमें जेजेएमपी के पप्पू, रविंद्र, सुकरा और माठु को गुंडों का सरदार बताया था। पोस्‍टर में लिखा था कि इन चारों को सजा देने की जरूरत है। पुलिस मुठभेड़ में कई माओवादी मारे गये थे, जिसका जिम्‍मेवार जेजेएमपी के इन चारों को माओवादी मान रहे थे।