संजय कुमार सिन्हा
बड़बिल (ओडिशा)। ओडिशा एक्सप्लोरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड के रेगलबेडा नुआगांव में खनन का काम शुरू करने को लेकर गुवाली पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन 30 अक्टूबर को किया गया। खनन का काम 22.06 हेक्टेयर भूमि में होना है।
इस ग्राम सभा में आरआई बड़बिल, पंचायत सेवक गुवाली पंचायत, वन विभाग के आरक्षी समेत गुवाली पंचायत की सरपंच श्रीमती पद्मावती नायक समेत नुआगांव एवं गंधलपदा के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्राम सभा में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य के लिए अस्पताल, पेयजल के लिए सोलर पंपयुक्त पानी टंकी, महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए सिलाई, कढ़ाई की ट्रेनिंग, बेरोजगार को रोजगार, प्रसिद्ध नागेश्वर शिव मंदिर चहारदीवारी, मंदिर मे पेयजल, तालाब पक्कीकरण सहित अन्य मांगें उठाई।
ग्रामीणों का दावा है कि कंपनी के अधिकारी द्वारा उठी मांगों को पूर्ण करने की खानापूर्ति की गयी। उन्होंने कहा कि गुवाली पंचायत क्षेत्रों में अनेकों खनन कंपनियां एवं कारखाने होने के बावजूद समस्या जस की तस है।