रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची जिले के कांके प्रखंड में कनादू फुटबॉल चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 10 अक्टूबर को हुआ। यूथ क्लब बत्ता कनादू के सौजन्य से गांव के मैदान में टूर्नामेंट हो रहा है। पहले दिन तीन मैच खेले गए। टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य मोजिबुल अंसारी, समाजसेवी शकील अंसारी, कांग्रेसी नेता जमील अख्तर, क्लब के अध्यक्ष तंजीर आलम सहित गणमान्य लोगों ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच जेएसएसपी खेलगांव और वाईएफसी हुटूप के बीच खेला गया। खेल के दौरान पहले हाफ के 11वें मिनट में खेलगांव टीम की ओर से गोल किया गया। इसके बाद मैच के अंतिम समय तक एचएफसी हुटूप बराबरी करने के लिए काफी प्रयास की, लेकिन असफल रही। दूसरा मैच बजरंग ब्रदर्स और राज स्पोर्टिंग बरियातु के बीच खेला गया। दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी। इसके बाद टाईब्रेकर में 5-4 गोल से बरियातु की टीम जीती।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में यूथ क्लब के अध्यक्ष तंजीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष विजय उरांव, उपाध्यक्ष साजिद अंसारी, संरक्षक जिप सदस्य मोजिबुल अन्सारी, शकील अन्सारी, सुभाष सिंह, एकरामुल अन्सारी, गफ्फार खान, मुखिया मो. अजहर, सईद अन्सारी, इम्तियाज अंसारी, प्रकाश लोहरा, इल्फाक खान, जुल्फिकार खान सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
खेल प्रभारी इम्तियाज अंसारी ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही है। विजेता को 1.25 लाख रुपये और ट्रॉफी, उपविजेता टीम को एक लाख रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच और फाइनल में मैन ऑफ द टूर्नामेंट में 32 इंच का एलईडी टीवी सहित कई अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे।