नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों की गोली का निशाना आम नागरिक बने हैं। खबर है कि श्रीनगर के ईदगाह इलाके में गोलीबारी हुई है। जिसमें दो शिक्षकों की मौत हो गई है।
अज्ञात हमलावरों ने सफा कदल में स्कूल के प्रिंसिपल और एक महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि हमलावर आतंकवादी हो सकते हैं। हमले में मारे गए सतिंदर कौर और दीपक कौर अलोचीबाग के रहने वाले थे। सिख और कश्मीरी पंडित दोनों शिक्षकों की पहचान सतिंदर कौर और दीपक चंद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों सफा कदल के अलोचीबाग के रहने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने इन तीनों हत्याओं के महज एक घंटे के भीतर अंजाम दिया था।
एक दिन पहले ही आतंकियों ने कश्मीर में तीन लोगों की हत्या कर दी थी। इनमें श्रीनगर के बड़े दवा कारोबारी माखन लाल बिंदरू, खाने का स्टॉल लगाने वाले वीरेंद्र पासवान और टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष मोहम्मद शफी लोन शामिल थे।