दलित से शादी पर बेटी को नर्मदा में डुबकी लगवाई; बाल काटे, जूठन खिलाया

मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। मामला मध्य प्रदेश के बैतूल का है। यहां दलित युवक से शादी करने पर नर्सिंग की एक छात्रा को नर्मदा में स्नान कराकर ‘शुद्धिकरण’ करने पर मजबूर किया गया। ऑनर किलिंग के डर से जोड़े ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है।

युवती यादव जाति की है। 24 साल की पीड़िता ने बताया कि बैतूल के टिकारी इलाके में रहने वाले 27 साल के दलित युवक से उसे प्यार हो गया। जिसके बाद 11 मार्च 2020 को युवक और उसने आर्य समाज तरीके से मैरिज कर ली, लेकिन शादी के बाद परिवार ने पुलिस की मदद से उसे ससुराल से वापस बुला लिया।

युवती का आरोप है कि पिता ने 18 अगस्त को उसे नर्मदा नदी पर ले जाकर 4 लोगों के सामने अर्धनग्न कर शुद्धिकरण करवाया। नदी में डुबकी लगवाई, उसे जूठी पूड़ी खिलवाई गई। बाल काटे गए और शरीर पर पहने कपड़े वहीं फिंकवा दिए गए। अब उस पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपने पति को तलाक देकर किसी सजातीय युवक से शादी कर ले।