जीतेंद्र कुमार
गिरिडीह। 8 माह से लंबित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आंदोलनरत पोषण सखी के समर्थन में भाकपा माले भी उतर गई है। उनके साथ हो रहे अन्याय का विरोध किया। तत्काल लंबित मानदेय भुगतान करने के साथ उसे बढ़ाकर कम-से-कम 15,000 प्रतिमाह करने की मांग की।
मालूम हो आज पोषण सखी संगठन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर झंडा मैदान में 1 दिन की भूख हड़ताल की गई। इसमें माले विधायक विनोद सिंह को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। हालांकि व्यस्तता के कारण वह उपस्थित नहीं हो सके। उनके प्रतिनिधि के तौर पर पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य सह एआईसीसीटीयू के राष्ट्रीय पार्षद राजेश कुमार यादव और राजेश सिन्हा मौके पर आये।
माले विधायक ने भेजे अपने संदेश में कहा कि केंद्र सरकार की उपेक्षात्मक नीति के कारण पोषण सखी का मानदेय 8 महीने से लंबित है। हालांकि राज्य सरकार को भी इनकी स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त मानदेय के रूप में सहयोग दिया जाना चाहिए। आंदोलन में पहुंचे माले नेताओं ने कहा कि पोषण सखी की मांगें जायज है। उनके हर आंदोलन में पार्टी साथ देगी।
मौके पर पोषण सखी संगठन की अध्यक्ष सोनी यादव, सलाहकार प्रयाग यादव, महासंघ के अशोक सिंह, अशोक सिंह नयन समेत अन्य थे।