वायुसेना, पुलिस और सिविल डिफेंस के शहीदों को सीएम केजरीवाल ने दिए एक-एक करोड़

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भारतीय वायु सेना में कार्यरत रहे शहीद राजेश कुमार के परिजनों से मुलाकात की। शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा।

राजेश कुमार भारतीय वायु सेना में तैनात थे और 3 जून 2019 को अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशनल ट्रेनिंग सॉर्टी के दौरान एक विमान दुर्घटना में शहीद हो गए थे। इस मौके पर शोक संतप्त परिवार के सदस्य अपने बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पाकर भावुक हो गए। केजरीवाल सरकार ने देश के लिए शहीद होने वाले पांच जांबाजों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी।‌ मुख्यमंत्री ने परिवार से मुलाकात के बाद ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी।

दिल्ली पुलिस के शहीद एसीपी संकेत कौशिक, दिल्ली पुलिस के शहीद कॉन्स्टेबल विकास कुमार, शहीद सिविल डिफेंस कार्यकर्ता प्रवेश कुमार, एयरफोर्स के शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुनित मोहंती और एयरफोर्स के स्क्वॉड्रन लीडर मीत कुमार के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि के चेक सौंपे गए।