बॉयो-बबल से परेशान होकर लीग से हटे क्रिस गेल

खेल
Spread the love

नई दिल्ली। महालीग 2021 के प्ले-ऑफ में जाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही पंजाब को बीती रात एक बड़ा झटका लगा है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में न खेलने का मन बना लिया है।

दरअसल, गेल ने इस फैसले के पीछे लगातार बॉयो-बबल में रहने की परेशानियों का हवाला दिया है। गेल ने खुद को लीग के बायो-बबल से बाहर कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, वह टी-20 विश्व कप के लिए खुद को फ्रेश रखना चाहते हैं। पंजाब टीम के मैनेजमेंट ने बताया है कि, कैरेबियन प्रीमियर लीग के बबल में रहने के बाद सीधे महालीग के बबल में आने के बाद गेल ने टी-20 विश्व कप से पहले खुद को फ्रेश रखने की इच्छा जाहिर की थी। बता दें, गेल UAE में रहकर खुद को मानसिक तौर पर फ्रेश करेंगे।

गेल ने UAE लेग में अबतक केवल दो ही मैच ही खेले जिसमें उनके बल्ले से 15 रन निकले। पंजाब के फिलहाल आठ अंक हैं और अभी भी उनकी प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदें जिंदा हैं। यदि उन्होंने अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीत लिए तो ही वे प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदों को बनाए रखेंगे।