
नई दिल्ली। चीन ने अंतरिक्ष से ही परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण कर अमेरिका समेत पूरी दुनिया को अचरज में डाल दिया है।
ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, चीन ने यह परीक्षण अगस्त महीने में ही किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजिंग ने अगस्त में एक परमाणु-सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया है, जो अपने लक्ष्य से मात्र 32 किलोमीटर की ही दूरी पर गिरा। इससे पहले चीन ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल को अंतरिक्ष में भेजा था।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन आमतौर पर अपने परीक्षणों की घोषणा करता रहा है लेकिन अगस्त महीने में हुए इस हाइपरसोनिक परीक्षण को चीन ने गुप्त रखा है। चीन के अलावा अमेरिका, रूस और कम से कम पांच अन्य देश हाइपरसोनिक तकनीक पर काम कर रहे हैं।