टाटा भगत जनजाति के 25 युवकों को ट्रेनिंग देगा सीसीएल

झारखंड
Spread the love

रांची। आजादी का अमृत महात्‍सव के अंतर्गत स्‍वतंत्रता संग्राम में भागीदारी टानाभगत जनजाति के वंशजों को (25 युवकों को) सीसीएल के सीएसआर विभाग द्वारा मोटर साइकिल रिपेयर प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इसके लिए सीसीएल एवं झारखंड सरकार के टूल रूम के बीच एमओयू हुआ।

सीसीएल की ओर से लाडी बालकृष्‍ण एवं झारखण्‍ड सरकार टूल रूम की ओर से प्रिंसिपल एमके गुप्‍ता ने समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए। इस अवसर पर मुख्‍य प्रबंधक (सीविल-सीएसआर) एसएस लाल, मुख्‍य प्रबंधक (कार्मिक-सीएसआर) संजय, एवं आशुतोष उपस्थित थे।