जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में गोमिया पहुंची सीबीआई की टीम

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बेरमो (बोकारो)। धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत की घटना के मामले सीबीआई की टीम शनिवार को गोमिया थाना पहुंची। सीबीआई के अधिकारियों ने थाना में दर्जनों लोगों को बुलाकर पूछताछ की। पूछताछ कर टीम वापस लौट गई। जिन लोगों से सीबीआई टीम ने पूछताछ की, उनमें से कई लोग अचानक थाना बुलाये जाने से अचंभित थे। उनलोगों ने बताया कि जब कोर्ट में उनके कुछ मामले की सुनवाई हुई थी, तब जज उत्तम आनंद ही थे।

28 जुलाई को हुई थी जज की मौत

जज उत्तम आनंद 28 जुलाई को सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। उसी समय एक ऑटो ने पीछे से ठोकर मार दी थी। इस घटना में उत्तम आनंद की मौत हो गई थी। इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है। इसी सिलसिले में सीबीआई की टीम जांच के लिए गोमिया पहुंची थी।

तीन साल व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में थे

जज उत्तम आनंद व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में तीन साल तक पदस्‍थापित थे। वे वर्ष, 2017 से लेकर, 2020 तक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर यहां कार्यरत थे।