पटना। बड़ी खबर आ रही है राजधानी के पाटलिपुत्र बिल्डर्स की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त की है। ईडी ने पाटलिपुत्र बिल्डर के एमडी अनिल कुमार की दो करोड़ 62 लाख 20 हजार 600 रुपये की संपत्ति जब्त की है।
ईडी ने पीएमएलए एक्ट के तहत संपत्ति अटैच की है। इसमें बिल्डर अनिल सिंह पर पटना कोतवाली और आलमगंज थाना में धारा 420 और आइपीसी की अन्य धाराओं में केस दर्ज है। जो संपत्ति बिल्डर अनिल सिंह की जब्त की गयी है, उसमें रांची के दो प्लॉट भी शामिल हैं। कुल 40.08 डिसमिल जमीन को ईडी ने अटैच किया है।

अनिल सिंह के जिस प्लॉट को ईडी ने जब्त किया है, वह लोअर बाजार रांची में स्थित है। यहां बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने पाटलिपुत्र बिल्डर के एमडी अनिल सिंह को 7 सितंबर 2021 को गिरफ्तार किया था। उसके बाद स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया, तब से वह न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। बिल्डर पर धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं।