बिल्डर से अमन साहू गिरोह के नाम पर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के बिल्डर से अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह के नाम से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी, जिसका पुलिस ने खुलासा कर लिया है और रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इधर जिले के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि अमन साहू गिरोह का सदस्य बताते हुए मयंक सिंह के नाम से वाट्सअप से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इसके साथ ही पंडरा थाना क्षेत्र में भी एक व्यवसाई से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी, जिसको लेकर सुखदेव नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। ऐसे में एसएसपी द्वारा इस कांड के खुलासा को लेकर टीम का गठन किया गया, जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिससे रंगदारी मांगे गये व्हाट्सएप नंबर का सिम और मोबाइल भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि सुजीत सिन्हा गिरोह का अभिषेक पंडित जो बांदा यूपी का रहने वाला है, सुजीत सिन्हा से संपर्क में रहते हुए इस तरह की रंगदारी मांगने का काम करता है। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी का नाम अमित कुमार झा है, जो गढ़वा के भवनाथपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके पास से मोबाइल, रंगदारी मांगने का व्हाट्सएप नंबर का सिम कार्ड बरामद किया गया है।