सीतामढ़ी। बिहार में एक अफवाह इस कदर फैली कि लोगों पार्ले-जी बिस्कुट खरीदने के लिए मारामारी कर दी। …और देखते ही देखते इस कंपनी की सभी बिस्कुटों के स्टॉक खत्म हो गए।
बताया जा रहा है कि बिहार के चार जिलों में तेजी से फैली अफवाह के कारण बाजार में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार बिहार के सीतामढ़ी जिले में यह अफवाह फैलाई गई कि पार्ले-जी बिस्किट नहीं खाने वाले बेटों के साथ अनहोनी हो रही है। दरअसल बुधवार को बिहार की माताएं बेटों की लंबी उम्र, सुखमयी जीवन व आरोग्य बने रहने के लिए जिउतिया व्रत रखी हुई थीं। जिउतिया पर्व के दौरान ही बेटों की दीर्घायु के लिए इस संदेश का असर इतना हुआ कि देखते ही देखते पूरा जिला इस अफवाह का शिकार हो गया और दुकानों के आगे लाइनें लग गईं। सीतामढ़ी में फैली इस अफवाह का आसपास के जिलों में भी प्रभाव देखा गया और कुल चार जिलों के लोग धड़ल्ले से पार्ले-जी बिस्कुट खरीदने लगे। लोग एक-दूसरे को बताने लगे कि घर में जितने भी बेटे हैं, उन सब को पार्ले-जी खाना है, अन्यथा उनके साथ अनहोनी हो सकती है। इस अफवाह के कारण इन जिलों में दुकानों से पार्ले-जी बिस्किट गायब हो गए। लोग आनन-फानन में बिस्किट की कालाबाजारी करने लगे। बैरगनिया, ढेंग, नानपुर, डुमरा, बाजपट्टी, मेजरगंज समेत कई प्रखंडों में यह अफवाह आग की तरह फैली।
इस अफवाह के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक अफरा-तफरी दिखी। हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं है कि यह अफवाह कब और किसने फैलाई। पुलिस का कहना है कि इस अफवाह के कारण पार्ले कंपनी को मुनाफा हुआ है। मार्केट में पड़ा आधा स्टॉक एक दिन में खत्म हो गया। इस संबंध में कंपनी का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया।