पटना। अच्छी खबर यह है कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से बौद्ध सर्किट के लिए विशेष रूप से पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया गया है।
इसके साथ ही पटना से राजगीर, बोधगया, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे शहरों के एसी इलेक्ट्रिक बस की सेवा शुरू हो गई है। शनिवार को ही बांकीपुर बस डिपो से पटना से बोधगया वाया राजगीर एवं पटना से दरभंगा वाया वैशाली व मुजफ्फरपुर के लिए चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों को उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने हरी झंडी दिखा रवाना किया था।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी व निगम प्रशासक श्याम किशोर भी मौजूद थे। यहां आप अलग-अलग रूटों पर इस बस का किराया जान सकेंगे। पटना से विभिन्न जगहों का किराया। राजगीर-158 बोधगया-284 वैशाली-125 मुजफ्फरपुर-158 दरभंगा-284 (किराया रुपये में)