पार्किंग में खड़ी 20 मोटरसाइकिल में अचानक लगी आग, पुलिस कर रही जाँच

देश मुख्य समाचार मुंबई
Spread the love

मुंबई। मुंबई के कुर्ला इलाके के नेहरू नगर की एक आवासीय सोसायटी में सुबह लगभग 20 मोटरसाइकिलों में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण सभी मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गए।

खबर के मुताबिक, ये सभी मोटरसाइकिल पार्किंग में खड़ी थी। आग किस कारण लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। संदेह है कि सिगरेट फेंके जाने के कारण ऐसा हो रहा है। यह घटना सुबह 4 बजे करीब हुई, घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई। आग को फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बुझा दिया। इस मामले में पुलिस जाँच कर रही है।