रांची। रांची के खेलगांव चौक पर सड़क हादसे में महिला सिपाही सोनिका कुजूर की मौत हो गई।
वो जैप-10 बटालियन में तैनात थीं। बीती रात ड्यूटी कर घर लौट रही थीं। रास्ते में एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना खेलगांव चौक की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।