जवाहर नवोदय विद्यालय के 32 स्टूडेंट्स हुए कोरोना संक्रमित, एक टीचर्स भी चपेट में, मचा हड़कंप

देश
Spread the love

कर्नाटक। कर्नाटक में कोडागु के जवाहर नवोदय विद्यालय में हड़कंप मच गया है। वहां 32 स्टूडेंट्स एक साथ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ये स्कूल कोडागु के मडिकेरी में है। स्कूल में स्टूडेंट्स के अलावा एक टीचर भी कोरोना पॉजिटिव है।

कोरोना पॉजिटिव ज्यादातर स्टूडेंट बिना कोरोना के लक्षण वाले हैं। संक्रमित पाए गए ज्यादातर स्टूडेंट्स क्लास 9 से 12 के स्टूडेंट्स हैं। अन्य स्टूडेंट्स को भी अगले 7 दिन तक आइसोलेट रहने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने स्टूडेंट्स के माता-पिता से पैनिक नहीं होने की अपील की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पूरे देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16 हजार 156 नए केस सामने आए हैं। वहीं 733 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है और 17 हजार 95 लोग कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटे में रिकवर हुए हैं।