प्रशांत अंबष्ठ
गोमिया (बोकारो)। गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत की पेयजलापूर्ति योजना में कार्यरत कर्मियों को विगत 3 वर्षों से समिति ने मासिक मजदूरी नहीं दी है। इस संदर्भ में कर्मियों ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता को पत्र भेजा है। कहा है कि अब तालाबंदी की उपाय है।
पत्र में कहा है कि हजारी पंचायत अंतर्गत पेयजलापूर्ति योजना में निर्मित जलमीनार पर सभी कर्मचारी कई वर्षों से कार्यरत हैं। पिछले 3 वर्षों से हमें मासिक मजदूरी नहीं मिली है। इस समस्या से पूर्व में भी संबंधित पदाधिकारियों एवं पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराया है। उनकी ओर से सिर्फ आश्वासन ही मिला है। मासिक मजदूरी का भुगतान नहीं होने से हमलोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं।
अब पूर्ण तालाबंदी के सिवाय कुछ नजर नहीं आ रहा है। हम सभी उक्त पेयजलापूर्ति योजना का कार्यभार पंचायत अध्यक्ष को सौंप रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि शीघ्र ही हम लोगों का मासिक मजदूरी का भुगतान कर उचित व्यवस्था कायम की जाए। प्रेषित पत्र की प्रतिलिपि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, गोमिया थाना प्रभारी, पंचायत की जलसहिया एवं वार्ड सदस्यों को दी गयी है।