रांची। झारखंड की राजधानी रांची के टाटीसिलवे स्थित सरला बिरला विश्वविद्यालय का निरीक्षण यूजीसी-एआईसीटीई की टीम की। यूजीसी की 8 सदस्यीय टीम 17, 18 और 19 सितंबर तक लगातार विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के सभी प्रकार की गतिविधियों का गहन निरीक्षण की। टीम छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में आई थी।
आठ सदस्यीय टीम में प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के अलावे यूजीसी के पूर्व क्षेत्रीय कार्यालय के डिप्टी सेक्रेटरी डॉ अनमोल एम अंधारे, एसपी विश्वविद्यालय पुणे के प्रति कुलपति डॉ एनएस उमारानी, नेशनल इंस्टिट्यूट, पुणे के डायरेक्टर डॉ के सत्यलक्ष्मी, एमएस विश्वविद्यालय, बड़ोदरा के प्रोफेसर प्रग्नेश बी शाहा, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के प्रोफेसर विजय बाबू गुप्ता, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के योगा डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर भरत कुमार तिवारी और एनआईटी थानेसर कुरुक्षेत्र के सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर केके सिंह आदि शामिल थे।
तीन दिनों तक चले गहन निरीक्षण के बाद 19 सितंबर, 2021 को टीम के सभी सदस्यों के साथ प्रस्थान संगोष्ठी के साथ संपन्न हुअस। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ गोपाल पाठक ने टीम के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों की मेहनत एवं कार्यों की प्रशंसा की।