रांची। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत वाणिज्य विभाग इस सप्ताह के दौरान भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देश भर में 20 से 26 सितंबर तक वाणिज्य सप्ताह का आयोजन कर रहा है।
इस अवसर पर मंत्रालय निर्यातकों और निर्माताओं की क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, भारत सरकार तथा उद्योग विभाग, झारखंड सरकार ने डीजीएफटी और शेलैक एंड फॉरेस्ट प्रोडक्ट्स ईपीसी (शेफेक्सिल) के सहयोग से आज बुधवार को आयोजन के दूसरे दिन 22 सितंबर 2021 को बीएनआर चाणक्य होटल, रांची में दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव संपन्न हो गया।
आज के शुरुआती सेशन में यशवीर सिंह आर्थिक सलाहकार भारत सरकार ने एक्सपोर्ट के क्षेत्र में झारखंड राज्य के प्रमुख क्षेत्रों में संभावनाओं एवं क्षमताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।इसके साथ ही डॉ. के रंगराजन, प्रोफेसर एंड विभागाध्यक्ष, सेंटर ऑफ एमएसएमई स्टडीज कोलकाता ने इंपोर्ट और एक्सपोर्ट की नीति के साथ ही रिस्क मैनेजमेंट, एक्सपोर्ट मार्केट की संभावनाओं, ब्रांड और उनकी मार्केटिंग सहित उनके लिए वित्तीय व्यवस्था एवं अन्य संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
अनिनदती सेनगुप्ता, एडिशनल डीजीएफटी कोलकाता ने वर्चुअल माध्यम से ओपन सेशन को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने निर्यातकों के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं और उनके निराकरण पर चर्चा की। इसके बाद प्रश्न उत्तर सेशन में उपस्थित सदस्यों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। दो दिनों में काफी संख्या में डेलिगेट्स उपस्थित हुए। आज दूसरे दिन भी लगभग 50 डेलिगेट्स उपस्थित रहे। इस तरह से काफी सार्थक चर्चाओं के साथ यह वाणिज्य उत्सव अपने आयोजन के उद्देश्यों में काफी हद तक सफल रहा।