स्‍कूल में पढ़ने वाले दो बच्‍चे रातोंरात बने ऐसे ‘करोड़पति’, अकाउंट में हैं करोड़ों रुपये

बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

कटिहार। बिहार के कटिहार के आजमनगर प्रखंड पस्तिया गांव में हर कोई अपना खाता चेक करवाने के लिए आतुर है। दरअसल उत्तरी बिहार ग्रामीण बैंक में खाताधारक कक्षा 6 में पढ़ने वाले आशीष के खाते में 6 करोड़ 20 लाख 11 हज़ार 100 और गुरुचरण विश्वास के खाते में 90 करोड़ 52 लाख अचानक आ गए।

आमतौर पर स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चे के खाते में पोशाक राशि के सरकारी राशि आनी थी। जिसे लेकर इन दोनों बच्चे के परिजन गांव के ही इंटरनेट केंद्र पर जब एकाउंट चेक करवाया तो लोग दंग रह गए और रातोंरात करोड़पति बने। इन बच्चों को भी समझ में नहीं आ रहा है, यह कैसे संभव हुआ है। अब पूरे गांव के लोगों में अपना अकाउंट चेक करवाने को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है। एक बच्‍चे असित कुमार से जब इस बारे में बात की गई तो उन्‍होंने बताया कि उसके खाते में 6 करोड़ रुपये आ गया है।