
- पुलिस ने गिरोह के 7 सदस्यों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश। पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ADCP रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा सेक्टर 20 की पुलिस टीम ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के 7 लोग पकड़े गए हैं। ये लोग कहीं से डेटा चोरी करके लोगों के मोबाईल नंबर पर फोन करते थे। उन्हें नौकरी देने के नाम पर फ्रॉड कर रहे थे।
ADCP के मुताबिक ये लोग रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट्स प्रोसेस करने के नाम पर पैसा लेकर भाग जाते थे। ये मिलकर सेक्टर 3 में इसी तरह का एक ऑफिस चला रहे थे। गिरोह के पास से प्री-एक्टिवेटेड सिम, मोबाईल और डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए हैं। इस मामले में लिप्त लोग गाजियाबाद, मेरठ, बागपत के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ FIR दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।