सकते में डाल देने वाली खबर ग्रेटर नोएडा से आयी है। यहां स्विगी के डिलिवरी ब्यॉय ने रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी डिलिवरी ब्यॉय फरार भी हो गया। बताया जा रहा है कि डिलिवरी ब्यॉय रेस्टोरेंट के बाहर ऑर्डर के इंतजार में था, लेकिन जब ऑर्डर देने में देरी हुई, तो इससे उसे गुस्सा आ गया और उसने रेस्टोरेंट मालिक को गोली मार दी।
घटना ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र की मित्रा सोसाइटी की है, जहां 45 वर्षीय सुनील, ‘झमझम’ नाम से रेस्टोरेंट चलाता था। ये रेस्टोरेंट ऑनलाइन फूड डिलिवरी का काम करता था। मंगलवार की रात सवा 12 बजे इस रेस्टोरेंट में काम करने वाले नारायण और स्विगी के डिलिवरी ब्यॉय के बीच विवाद हो गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात स्विगी का डिलीवरी ब्वॉय चिकन बिरयानी और पूरी सब्जी का ऑर्डर लेने आया था। इसमें चिकन बिरयानी का ऑर्डर उसे दे दिया गया, जबकि पूरी सब्जी का आर्डर में कुछ समय और लगने की बात कही गई। आरोप है कि नशे में धुत डिलीवरी ब्यॉय ने नारायण के साथ एक आर्डर में देरी होने के कारण गाली-गलौज शुरू कर दी। इस पर रेस्टोरेंट संचालक सुनील मौके पर आ गया और विवाद खत्म कराने की कोशिश करने लगा।
आरोप है कि अपने एक साथी की मदद से डिलीवरी ब्यॉय ने सुनील के सिर में गोली मार दी, जिससे वो मौके पर ही गिर पड़ा। गोली लगने की जानकारी होते ही नारायण अपने दूसरे साथियों की मदद से सुनील को घायल हालत में यथार्थ अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना के बाद से ही आरोपी डिलिवरी ब्यॉय फरार है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।