बेगूसराय। यह खबर पढ़कर आप चौंक जायेंगे। 15 सौ रुपये में मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को बेच दिया। जब यह बात किसी दूसरी महिला को पता चली, तो उसने उसे 20 हजार रुपये का ऑफर दिया।
महिला को लालच आया और वह तुरंत बच्ची को मांगने राम परी देवी के पास पहुंच गई, पर राम परी देवी ने बच्ची को देने से इनकार कर दिया। ना सुनते ही महिला हंगामा करने लगी। भीड़ जुटी गई, सूचना पुलिस तक पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं से पूछताछ की और वापस चली गई। फिलहाल बच्ची खरीदने वाली राम परी देवी के पास ही है।
राम परी देवी ने जो कुछ बताया, वो हैरान करने वाला था। उसने बताया कि 4 दिन पहले रीना देवी बच्ची को लेकर मेरे पास आई। वो बोलने लगी कि बच्ची को मैं नहीं पाल सकती, वो मेरे पास मर जाएगी। मुझे 1500 रुपये दे दो और बच्ची को रख लो। तुम ही उसे पालो। अब वह लालच में आकर बच्ची मुझ से छीनकर दूसरे को बेचना चाह रही है।
हैरान करने वाली यह घटना बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मधेपुरा वार्ड नंबर 4 की है। रीना देवी रात गांव के मनोज पासवान की पत्नी है।