बड़ी बहन ने सिलबट्टा मार कर छोटी बहन की कर दी हत्या, फिर घर में ही दफनाया

अपराध उत्तर प्रदेश
Spread the love

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी में बड़ी बहन ने मामूली कहासुनी में अपनी सगी 12 साल की छोटी बहन की सिलबट्टे से मार कर हत्या कर दी। फिर शव को बोरे में बांधकर घर के कमरे में दफना दिया।

दो दिन तक जब घरवालों को छोटी बेटी नहीं मिली और उसकी तलाश शुरू की गई। इस बीच घर के एक कोने से दुर्गंध आने लगी। जब उस जगह की खुदाई की गई तो बोरे में बंधी लाश बरामद हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी बड़ी बहन मौके से फरार है। बाराबंकी में फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खन्ता मजरे मझगवां में मामूली विवाद को लेकर बड़ी बहन ने छोटी सगी बहन की हत्या कर शव घर के कमरे में दफन कर दिया। गांव के निवासी कल्लू रावत मजदूर हैं। मजदूरी के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहते हैं। बड़ी पुत्री किरण की शादी हुई थी, लेकिन कुछ ही दिन बाद वह ससुराल से आकर मायके में ही आकर रहने लगी थी।

घर मे 12 वर्षीय छोटी पुत्री गायत्री भी रहती थी। गायत्री की खोजबीन के बाद शुक्रवार को घर से बदबू आने पर किरण से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि कहासुनी के बीच उसने सिलबट्टे से हमला कर उसे घायल कर दिया था, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर घर में दफन कर दिया।