मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में एक हाई स्कूल में 5 युवक तलवार और चाकू लहराते नौंवी कक्षा में घुस गए। वहां मौजूद शिक्षिका और छात्राओं को बंधक बना लिया।
फिर एक छात्रा की मांग भर दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी युवक फरार हो गए। तलवार देखते ही स्कूल के बच्चे भी मौके से भाग गए। इस दौरान स्कूल में अफरातफरी की स्थिति बनी रही। घटना मोतीपुर इलाके की है। पीड़ित छात्रा भी मोतीपुर की रहने वाली है। घटना की सूचना पर छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे। मोतीपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी के घर के पास एक जमीन खरीदी थी। इसको लेकर वह परेशान कर रहा है। कई बार अंजाम भुगतने की धमकी दे चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक दूसरे राज्य में मजदूरी करता है। हाल ही में घर आया है। घटना के बाद से परिवार के लोग दहशत में हैं।
पूरे मामले को लेकर थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पर छानबीन की गई है। छात्रा के परिजनों ने थाने में आवेदन दिया है। राजू सहनी सहित 5 युवकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। छात्रा के पिता और आरोपी पक्ष के बीच जमीन का विवाद है। इसको लेकर आरोपित युवक ने छात्रा को निशाना बनाया है।