एक करोड़ 29 लाख बच्‍चों के खाते में इस हफ्ते पहुंच जायेगी राशि, मिलेंगे इतने रुपये

बिहार
Spread the love

कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए 72 हजार प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। फिलहाल बच्चे पिछली कक्षाओं के पाठ्य-पुस्तकों पर आधारित कैचअप कोर्स से पढ़ रहे हैं। इस बीच शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं कक्षा तक के 1 करोड़ 29 लाख बच्चों को किताबों की खरीद के लिए 402 करोड़ रुपये भेजने की तैयारी पूरी कर ली है।

अगले दो-तीन दिनों में विभाग द्वारा डीबीटी के माध्यम से बच्चों के खाते में राशि भेजी जायेगी। पहली से चौथी कक्षा तक के बच्चों को 250 रुपये (प्रति छात्र) और पांचवीं से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को 400-400 रुपये उनके बैंक खाते में डीबीटी से उपलब्ध कराये जायेंगे। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के मुताबिक चालू सत्र में प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 1 करोड़ 29 लाख 6682 बच्चों को किताब खरीदने के पैसे भेजने की अनुमति दी गई है, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारु रूप से हो सके।

इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से 402 करोड़ 71 लाख 15 हजार रुपये उपलब्ध कराये गये हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि बच्चों के पास किताबें होनी ही चाहिए। बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार को निर्देश दिया गया है कि सभी जिलों में किताबों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। समय-समय में इसकी समीक्षा करें।