लातेहार। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का सातवां जिला सम्मेलन चंदवा में हुआ। सम्मेलन की शुरुआत पार्टी के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने लाल झंडा फहराकर किया। ब्रांचों से चुनकर आये 54 प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल थे। इसमें 11 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव किया गया। सर्वसम्मति से सुरेन्द्र सिंह को पुनः जिला सचिव चुना गया।
सम्मेलन का संचालन अयुब खान, बैजनाथ ठाकुर और अरुण उरांव की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने किया। इसका उदघाटन पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रफुल्ल लिंडा ने किया। राज्य सचिवमंडल सदस्य और जिला प्रभारी संजय पासवान ने समापन दिया।
मौके पर दुमका में होने वाले राज्य सम्मेलन के लिए 6 प्रतिनिधियों का भी चुनाव किया गया। राज्य सम्मेलन 29 से 31 अक्टूबर तक होगा।
सम्मेलन में कमरतोड़ महंगाई, जनता के ज्वलंत मुद्दों, बेरोजगारी, एमएसपी लागू करने सहित अन्य मुद्दों पर जन संघर्ष तेज करने का संकल्प भी लिया गया।