
लोहरदगा। झारखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को देखते रखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना, पुलिस उपाधीक्षक (अभियान) दीपक पांडे, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) परमेश्वर प्रसाद और सशस्त्र बल द्वारा घोर नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मुंगो, जवाल, ऊपर तूरिया डीह, दुदंरू में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों पर रैंप, बेरीकेडिंग, पेयजल, शौचालय, प्रकाश, फर्नीचर सहित सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि रूट चार्ट से रास्तों को चेक कर लें। यदि कहीं कोई अवरोध है तो उसे दूर कर लिया जाये। क्षेत्र में यदि कोई विवाद है तो उसे समय से निपटा लें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनावों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुये पूर्ण निष्पक्षता से कार्य करें। मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों की व्यवस्थाओं को पूर्ण कर बेहतर बनायें। इस कार्य में कोई भी शिथिलता नहीं बरती जाये। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से भी विचार विमर्श किया। उनकी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों को हर संभव सहायता करने की बात कही।