मुंबई। अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने अपनी अगली फिल्म ‘मिसज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है। एक महीने तक शूटिंग करने के बाद निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एस्टोनिया शेड्यूल के खत्म होने की जानकारी दी है।
सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए रानी मुखर्जी और पूरे क्रू ने सभी के साथ बायो बबल में आवश्यक सावधानियां का पालन करते हुए शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म एक मां की संपूर्ण देश के खिलाफ जंग के सफर के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म का अंतिम शेड्यूल जल्द ही भारत में शुरू होने की उम्मीद है।
’मिसज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित है। मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित है।