नई दिल्ली। राजस्थान इंटेलिजेंस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के जासूस संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
एजेंसियों ने पाक जासूस संदीप कुमार को झुंझुनू के नरहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। संदीप वहां गैस एजेंसी चलाता है। उसके नजदीक ही आर्मी कैंपस है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (इन्टेलिजेंस) ने बताया कि पाकिस्तानी जासूस संदीप कुमार ने आर्मी कैम्प नरहड के फोटोग्राफ और संवेदनशील गोपनीय सूचनाएं वाटस्एप, वॉइसकॉल और वीडियोकॉल के जरिए पाकिस्तानी हैण्डलर को भेजी हैं। इस काम के लिए उसे पैसा दिया जा रहा था। नरहड स्थित इण्डेन गैस एजेन्सी के संचालक संदीप कुमार को स्टेट इन्टेलिजेंन्स एवं मिलिट्री इन्टेलिजेन्स दक्षिणी कमान ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए निगरानी के बाद 12 सितम्बर को हिरासत में लिया।
लगभग जुलाई 2021 में पाक हैण्डलिंग अफसर ने आरोपी के मोबाइल पर फोन कर आर्मी कैम्प नरहड के फोटोग्राफ एवं संवेदनशील गोपनीय सूचनायें मांगी थी। जो आरोपी ने पैसे के लालच में आकर भेज दी। पाक जासूस संदीप कुमार से पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं। उससे लगातार राज्य और केंद्र की सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। उसके फोन कॉल्स भी खंगाले जा रहे हैं।