इस गांव की सरपंच के घर छापेमारी में मिली 11 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

अपराध मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश के रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैजनाथ गांव की महिला सरपंच सुधा जिवेंद्र सिंह के घर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापेमारी की, जहां से लोकायुक्त पुलिस को 30 हैवी वाहन मिले हैं।

छापेमारी में महिला सरपंच के एक-एक एकड़ में बने हुए करोड़ों के मकान की जानकारी सामने आई है। सरपंच के घर से अब तक लगभग 11 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति उजागर हुई है। सोने के जेवरात भी बरामद किए गए हैं। लोकायुक्त पुलिस की टीम की कार्रवाई अभी भी जारी है, उम्मीद है कि और भी बेनामी संपत्ति के बारे में जानकारी सामने आए। जरूरी दस्तावेज खंगालते हुए लोकायुक्त पुलिस की टीम ने घर से 30 हैवी वाहन चैन माउंटेन, जेसीबी मशीन, हाईवा ट्रक और डंपर सहित लोडर मशीन जब्त की हैं। इसके अलावा पानी के टैंकर, स्कॉर्पियो और बोलेरो सहित अन्य वाहन शामिल हैं।

महिला सरपंच के यहां से एग्रीकल्चरल प्लॉट भी मिले हैं, जिनकी रजिस्ट्री नहीं है। इसके बाद भी लोकायुक्त कुछ और दस्तावेजों की जांच कर रही है।