झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए अलग से कमरा एलॉट करने पर गरमाई राजनीति, भाजपा ने की मंदिर बनवाने की मांग

झारखंड
Spread the love

झारखंड की राजनीति में तूफान आ गया है। विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए अलग से कमरा आवंटित करने के बाद अब यहां मंदिर बनवाने की मांग ने तूल पकड़ लिया है। बता दें कि झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज अदा करने के लिए स्पीकर द्वारा एक कमरा एलॉट किये जाने पर सूबे की राजनीति गरमा गयी है।

स्पीकर के इस फैसले पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जतायी है और मंदिर निर्माण की मांग कर दी है। बता दें कि शुक्रवार को झारखंड विधानसभा भवन में नमाज अदा करने के लिए अलग से एक कमरा एलॉट किया गया है। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो के आदेश से कमरा नंबर TW-348 को नमाज के लिए आवंटित किया गया है। पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने कहा कि इबादत करने का सबको अधिकार है। इसलिए विधानसभा परिसर में मंदिर का भी निर्माण कराया जाये।

कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि नमाज अदा करने के लिए विधानसभा में ऐसी व्यवस्था की गयी है। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर को लोकतंत्र का मंदिर ही रहने देना चाहिए। अलग से नमाज अदा करने के लिए कमरे का एलॉटमेंट गलत है। हम इस फैसले के खिलाफ हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी इसपर आपत्ति जताई है और आंदोलन करने की बात कही है।

विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित किये जाने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। बीजेपी विधायक विरंची नारायण ने कहा कि अलग-अलग धर्मों के लिए भी कमरा आवंटित किया जाये। हिंदू, सरना, सिख, जैन और झारखंड में रहनेवाले सभी धर्मों के विधायकों के लिए अलग-अलग उपासना कक्ष की व्यवस्था की जाये। उनका कहना था कि मुस्लिम धर्मावलंबियों के अलावा, दूसरे धर्मों के लोग भी विधानसभा में अपने-अपने मत के अनुसार पूजा और प्रार्थना कर सकें।