बिहार के कटिहार के कोढ़ा और बरारी में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर देसी पिस्टल और कट्टे बरामद किए। साथ ही वहां से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच चोरी की बाइक के साथ हथियार बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर देर रात कोढ़ा के झिकटिया गांव में छापेमारी की गई, तो बंद बक्से से देसी कट्टा एवं तीन बाइक बरामद किये गये।
आरोपित की निशानदेही पर बरारी थाना के भैसदियरा गांव के वरुण शर्मा के घर छापेमारी में अर्ध निर्मित आग्नेयास्त्र एवं कई उपकरण बरामद हुये। गिरफ्तार दोनों आरोपितों से मिले सुराग के आधार पर कोढ़ा थाना के फुलवरिया मिल टोला के नितेश विश्वकर्मा के घर छापेमारी में चोरी की बाइक मोटरसाइकिल, देसी कट्टा, एक कारतूस तथा हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया। एक अपराधी फरार होने में सफल रहा। फरार अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।