पटना पुलिस ने 200 लीटर शराब किया जब्त, 15 शराबी और शराब तस्कर चढ़े हत्थे

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। बावजूद इसके इसका कोई असर तस्करों पर नहीं है। उत्पाद विभाग और पुलिस की ओर से इसपर अंकुश लगाने के लिए आये दिन छापेमारी की जा रही है।

इसी कड़ी में पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार स्थित डोम खाना इलाके में पुलिस ने शराब कारोबार के विरुद्ध विशेष छापेमारी की। इस छापेमारी में 200 लीटर देसी शराब समेत 15 शराबी और कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मोबाइल समेत दो झपटमारों को गिरफ्तार किया गया है।

इन दोनों की पहचान चैड़ीटाल निवासी गोलू कुमार और माखनपुर ईदगाह निवासी विकास कुमार के रूप में की गई है। फिलहाल सभी से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।