सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को मिलने लगा फिल्टरयुक्‍त पानी

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • माकपा ने की थी पहल, दैनिक भारत 24 ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर

लातेहार। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब मरीजों को फिल्‍टरयुक्‍त पानी मिलने लगा। यहां खराब पड़े इलेक्ट्रिक वाटर फिल्टर मशीन की मरम्‍मत करा दी गई। जिले के चंदवा, बालुमाथ, मनिका, बरवाडीह समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को फिल्टर पानी नहीं मिल रहा था। माकपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने इसे प्रमुखता से उठाते हुए उपायुक्त अबु इमरान और सिविल सर्जन हरेंद्रचंद महतो से हस्‍तक्षेप का आग्रह किया था। आपका अपना न्‍यूज वेबपोर्टल दैनिक भारत 24 ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

अयुब खान की मांग और खबर प्रकाशित होने के बाद उपायुक्त और सिविल सर्जन ने इस पर संज्ञान लि‍या। अस्पताल में मरीजों और स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले रोगी एवं आम लोगों को वाटर फिल्टर पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उनके निर्देश के आलोक में सीएचसी में खराब पड़े इलेक्ट्रिक वाटर फिल्टर मशीन की मरम्‍मत कराई गई। अब वाटर फिल्टर पानी अस्पताल में उपलब्ध कराया जाने लगा है।

पूरी खबर यहां पढ़े : स्वास्थ्य केंद्रों में फिल्टर नहीं हो रहा पानी, बढ़ी मरीजों की परेशानी

गुरुवार को माकपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान, बैजनाथ ठाकुर, निरंजन ठाकुर ने अस्पताल जाकर रिपेयर कराई गई इलेक्ट्रिक वाटर फिल्टर मशीन की जांच की। मशीन से फिल्टर होकर पानी निकलता पाया। अस्पताल में फिल्टर पानी की समस्या का समाधान हो जाने से मरीज, अस्पताल के स्टाफ और लोगों की बड़ी राहत मिली है। माकपा ने इसके लिए उपायुक्त और सिविल सर्जन का आभार जताया है।

गौरतलब हो कि इलेक्ट्रिक वाटर फिल्टर मशीन खराब होने से अस्पतालों में भर्ती मरीज और ओपीडी में उपचार कराने आने वालों को फिल्टर पानी नहीं मिल रही था। मरीज आयरण युक्त पानी पीने को मजबूर थे। अस्पताल प्रबंधन खराब पड़े इलेक्ट्रिक वाटर फिल्टर मशीन की मरम्‍मत कराने में लापरवाही बरत रहा था। अस्पताल में महिला-पुरूष वार्डों में भर्ती मरीजों को फिल्टर पानी की गंभीर समस्या थी। महिला वार्ड में भर्ती डिलीवरी मरीजों को फिल्टर पानी नहीं मिल रहा थ। संसाधन होने के बाद भी वाटर फिल्टर पानी मरीजों को नहीं मिल पाने से उन्‍हें परेशानी हो रही थी।