रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल के टीचर को जबरदस्ती केक लगाना महंगा पड़ गया। दरअसल इस घटना में नाबालिग छात्रा के साथ की अश्लील हरकत करने का मामला सामने आ रहा है।
बताया जा रहा है कि शिक्षक दिवस के मौके पर टीचर ने अमर्यादित व्यवहार करते हुए अपनी छात्रा के चेहरे पर जबरन केक लगाया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। घटना को संज्ञान में लेते हुए स्कूल प्रशासन ने उसे नौकरी से निकाल दिया है। वायरल वीडियो में छात्रा टीचर से बचने के लिए भागती है, लेकिन वह उसे जबरन पकड़ लेते हैं। उसके चेहरे पर केक लगा रहा है।
वह छात्रा से कह रहा है कि कौन बचाएगा? आया कोई? बताया जा रहा है कि यह वीडियो टीचर्स डे के दिन का है। रामपुर के एडिशनल एसपी संसार सिंह ने बताया, ‘जांच में पता चला कि स्कूल का टीचर सिविल लाइंस इलाके में कोचिंग सेंटर भी चलाता है। 5 सितंबर को छात्राएं टीचर्स डे सेलिब्रेशन करने पहुंची थीं, जहां उसने छात्रा के चेहरे पर जबरन केक लगाया।’